शनिवार, 19 अप्रैल 2025

रेलवे ALP भर्ती 2025: 9970 पदों के लिए आवेदन शुरू

रेलवे ALP भर्ती 2025: 9970 पदों के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई और जानें चयन 

RRB ALP 2025 Rail photo सहायक लोको पायलट



भारतीय रेलवे विभाग में सहायक लोको पायलट की बंपर भर्ती निकाली है। रेलवे विभाग में सरकारी नौकरी पाने के लिए इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) सहायक लोको पायलट (ALP) की भर्ती के लिए कुल 9970 पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह भर्ती रेलवे में सरकारी नौकरी पाने के लिए  युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है। इस नौकरी में योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस ब्लॉग में हम RRB ALP 2025 सहायक लोको पायलट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे - आवेदन प्रक्रिया चयन प्रक्रिया आवेदन तारीख अंतिम तारीख परिक्षा पैटर्न आवेदन शुल्क से संबंधित पुरी जानकारी विस्तार पूर्वक देंगे।

रेलवे भर्ती RRB ALP भर्ती 2025 overview विवरण 

विवरण जानकारी
संगठन का नाम रेलवे भर्ती बोर्ड RRB
पद का नाम सहायक लोको पायलट
कुल पदों की संख्या 9970
आवेदन शुरू 10 April 2025
आवेदन करने की अंतिम तारीख 09 May 2025
आवेदन संसोधन की तिथि 14 मई 23 मई
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 13 मई 2025
अधिकारिक वेबसाइट rrbaplly.gov.com
Grade केन्द्र सरकार नौकरी/रेलवे

आयु सीमा RRB ALP


आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 01 जुलाई 2025 निम्नलिखित सीमा के भीतर होने चाहिए।

न्यूनतम आयु         18 वर्ष 

अधिकतम आयु।    40 वर्ष 

आरक्षित उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

रेलवे भर्ती RRB ALP आवेदन शुल्क


श्रेणी शुल्क
समान्य/ओबीसी 500 रुपए
एससी/एसटी/ महिला PWD/EWS/ट्रांसजेंडर /भूतपूर्व सैनिक 250 रूपए CBT -1 में शामिल होने पर रिफंड योग

 

RRB ALP में चयन प्रक्रिया 


RRB ALP  आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के बारे में मालूम होना चाहिए कि आवेदक को चयन के लिए जिसमें कई  चरण प्रक्रिया शामिल हैं। सभी परिक्षाएं कम्प्यूटर आधारित प्रारूप में आयोजित की जाएगी। अंतिम चयन के लिए  आहर्ता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को प्रत्येक चरणों को सफलता पूर्वक पास करने होगा।RRB सहायक लोको पायलट को निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा।
  
1   Computer Based Test Stage. 1

2   Computer Based  Test Stage  2

3.  Computer Based Aptitude test (CBAT)

4.   डकुमेनटस वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण 

RRR ALP सहायक लोको पायलट के परिक्षा पैटर्न 


RRB सहायक लोको पायलट में परिक्षा पैटर्न में कम्प्यूटर बेस टेस्ट परिक्षा 75 अंकों की होगी ,आनलाइन मोड़ में आयोजित की जाएगी ये परिक्षा में 75 प्रश्ननों का होगा जिसे 60 मिनट में पुरा करना होगा। इस परिक्षा में कम्प्यूटर आधारित CBT stage 1 की परिक्षा गणित जेनरल नालेज तर्क  समान्य विज्ञान और करेंट अफेयर्स और जागरूकता से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।

 1 प्रत्येक सही सवाल का सही उत्तर देने पर एक नंबर दिए जाएंगे 

 2  प्रत्येक सवाल के गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक है।


कम्प्यूटर बेस टेस्ट 1 CBT के लिए अंक निम्नलिखित कोटिवार जाति के अनुसार पास होने के लिए न्यूनतम अंक प्रतिशत 

UR &EWS. 40%

OBC (NCL) 30%

एससी SC.     30%

एसटी  ST.     25%

आर आर बी सहायक लोको पायलट के भर्ती के लिए कम्प्यूटर बेस टेस्ट (CBT 1 )आयोजित किया जाएगा।जो उम्मीदवार इस परिक्षा में पास करेंगे वैसे उम्मीदवार ही अगले चरण में भांग ले सकेंगे उम्मीदवारों का शार्टलिस्ट RRB बोर्ड द्वारा की जाएगी और यह चयन बोर्ड की कुल वेकेंसी से 15 गुणा के हिसाब से होगा । बोर्ड द्वारा शार्टलिस्ट CBT 1 परीक्षा में प्राप्त मैरिट के आधार पर होगी, जिन चरणों में परिक्षा कई शिफ्टों में होगी उनमें अंक समान्य किए जाएंगे।CBT. 1 परिक्षा केवल स्क्रिनिंग के लिए होगी , जिससे CBT. 2 में योग्य उम्मीदवार को चुना जाएगा ।CBT 1  में प्राप्त अंकों को फाइनल में नहीं जोडे जाएंगे।

आवेदन कैसे करें 

RRB बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर क्लिक करें एक नया इंटरफेस आएगा।

नया इंटरफेस में RRB ALP सहायक लोको पायलट में आनलाइन आवेदन के आप्शन पर क्लिक करें।

उसके बाद मांगे गए दस्तावेज को समझ कर भरें, और मांगे गए आवेदन शुल्क पेमेंट आप्शन से पेमेंट करें और सबमिट कर दें।

फिर आगे काम आने के लिए PDF फार्म प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।


RRB ALP  Notification 


RRB ALP Apply online 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें