Header Ads Widget

:आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर नोटिफिकेशन जारी ,जल्दी करे आवेदन


 


 

भारतीय औद्योगिक विकास बैंक ने  जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जो अभ्यर्थी पात्रता रखते हैं तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती के अंतर्गत कुल पदों की संख्या 500 है जो  अभ्यआर्थी इस भर्ती को पाना चाहते हैं तो वह आईडीबीआई बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 12 फरवरी 2024 से लेकर 26 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको जूनियर असिस्टेंट मैनेजर  भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी बताने वाले हैं अंत तक बन रहे।

आईडीबीआई बैंक जूनियर सहायक प्रबंधक भर्ती अधिसूचना

भारतीय औद्योगिक विकास बैंक द्वारा 500 पदों पर जूनियर अस्सिटेंट मैनेजर की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है जो अभ्यर्थी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट को पाना चाहते हैं तो उनके लिए हैं यह एक सुनहरा मौका है और अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती के अंतर्गत सैलरी भी ठीक-ठाक मिलती है जो एक अच्छी लाइफ के लिए महत्वपूर्ण है ।

आईडीबीआई बैंक जूनियर सहायक प्रबंधक भर्ती हाइलाइट्स

·       संगठन का नाम: आईडीबीआई बैंक

·       भर्ती का नाम:- आईडीबीआई बैंक (जेएएम)भर्ती 2024

·       पद का नाम:- कनिष्ठ सहायक प्रबंधक

·       नौकरी का प्रकार:- सरकारी

·       पदों की संख्या:- 500 पद

·       आवेदन का माध्यम:- ऑनलाइन

·       आवेदन की प्रारंभिक तिथि:- 12 फरवरी 2024

·       आवेदन की अंतिम तिथि:- 26 फरवरी 2024

·       नौकरी का स्थान:- अखिल भारतीय बैंक नौकरियाँ

·       आधिकारिक वेबसाइट:- https://www.idbibank.in/

आईडीबीआई बैंक जूनियर सहायक प्रबंधक भर्ती योग्यता

आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर ए पोस्ट को पाना चाहते हैं तो इसके लिए के पास मांगी गई पात्रता होनी चाहिए इस जब को पाने के लिए आपके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए चाहे वह किसी भी विश्व विद्यालय से मान्यता प्राप्त हो।

आईडीबीआई बैंक जूनियर सहायक प्रबंधक भर्ती फीस

आईडीबीआई बैंक में जूनियर अस्सिटेंट मैनेजर की पोस्ट के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा जो की सामान्य ओबीसी ईडब्ल्यूएस जाति के लिए 1000 तथा एससी एसटी पीएच जाति के लिए 200 भुगतान करना होगा तभी आपका फॉर्म कंप्लीट जमा होगा।

·       सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: रु. 1000/-

·       एससी/एसटी/पीएच: रु. 200/-

 

आईडीबीआई बैंक जूनियर सहायक प्रबंधक भर्ती उम्र सीमा

आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट के लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्र का क्राइटेरिया भी पता होना चाहिए  इस  पोस्ट लिए अभ्यर्थी  की  न्यूनतम उम्र 20 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए।

·       न्यूनतम आयु: 20 वर्ष

·       अधिकतम आयु: 25 वर्ष

 

आईडीबीआई बैंक जूनियर सहायक प्रबंधक भर्ती पोस्ट विवरण

आईडीबीआई बैंक में जूनियर अस्सिटेंट मैनेजर की पोस्ट के लिए 500 पदों पर भर्ती जारी हो चुके हैं । इन पदों को विभिन्न जातियों मे बाटा गया है।  जो  जो निम्न प्रकार है-

·       सामान्य: 203 पद

·       ओबीसी: 135 पद

·       ईडब्ल्यूएस: 50 पद

·       एससी: 75 पद

·       एसटी: 37 पद

·       कुल 500 पोस्ट

इन्हे भी पढे :- PNB SO BHARTI 2024: पंजाब नेशनल बैंक मे एसओ के 1025 पदों पर अधिसूचना जारी,जल्दी करे आवेदन

 

आईडीबीआई बैंक जूनियर सहायक प्रबंधक भर्ती अनलाइन आवेदन कैसे करे?

·       सबसे पहले उम्मीदवार को  आईडीबीआई बैंक (जेएएम) आधिकारिक वेबसाईट https://www.idbibank.in/पर जाना होगा

·       फिर  उम्मीदवार को  भर्ती 2024 की जारी अधिसूचना  को ध्यान से पढे  और उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले  आवेदन करें।

·       इसके बाद आवेदन करते समय उम्मीदवार को सभी कॉलम ध्यान से भरने होंगे ताकि कोई गलती न हो जैसे - उम्मीदवार का नामपिता का नाममाता का नामजन्म तिथिपतायोग्यता विवरण आदि सभी को ठीक तरह से भरना होगा।

·       इसके बाद आवेदन पत्र में अपलोड करने के लिए कहा गया है तो सभी दस्तावेजों को सही आकार और सही फॉर्मेट में अपलोड करेंचाहे वह पीडीएफ हो या जेपीईजी।

·       फिर उम्मीदवार को फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी कॉलम और दस्तावेजों को पुनः  जांच लें और सब कुछ सही होने पर ही फॉर्म को सबमिट करें।

·       आईडीबीआई बैंक (जेएएम)भर्ती 2024 का फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट ले लें या पीडीएफ में सेव कर लें। भविष्य मे काम आता है ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ