परिचय

यह पोस्ट का पहला भाग है...

मुख्य बिंदु

यहाँ हम मुख्य बातें समझाएँगे...

उप-बिंदु

यह उप-बिंदु है...

BSF में Constable और Head constable के 123 पदों पर निकली भर्ती 2025: आयु सीमा 52 वर्ष, जल्दी आवेदन करें - Edu family
Responsive Ads Here

बुधवार, 2 जुलाई 2025

BSF में Constable और Head constable के 123 पदों पर निकली भर्ती 2025: आयु सीमा 52 वर्ष, जल्दी आवेदन करें

 BSF में Constable और Head constable के 123 पदों पर निकली भर्ती 2025: आयु सीमा 52 वर्ष, जल्दी आवेदन करें 

BSF constable and head constable image


भारतीय सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ मैं कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के 123 पदों पर भर्ती निकली है। देश सेवा हेतु भारतीय सीमा सुरक्षा बाल में सरकारी नौकरी पाने का इंतजार कर रहें हैं तो वैसे युवा उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। भारतीय सीमा सुरक्षा बल में इस समय कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल के 123 पदों के भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार BSF के आफिशियल वेबसाइट www.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हम इस ब्लॉग में इस नौकरी से सम्बंधित जानकारी जैसे - आवेदन शुरू, आवेदन करने की अंतिम तिथि, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, सैलरी, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

Constable भर्ती विवरण 

विवरण जानकारी
भर्ती संगठन भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF )
पदों में भर्ती कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल
पदों की संख्या 123
आवेदन की शुरुआत 28 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2025
आधिकारिक वेबसाइट www.bsf.gov.in

पदों का विवरण 

<
पद पदों की संख्या
हेड कांस्टेबल ( जेनरेटर मैकेनिकल) 24 पद
हेड कांस्टेबल ( जनरेटर ऑपरेटर ) 18 पद
हेड कांस्टेबल ( वायरमैन/लाइनमैन ) 24 पद
हेड कांस्टेबल ( इलेक्ट्रीशियन/इलेक्ट्रिकल ) 05 पद
हेड कांस्टेबल ( बढ़ी/ मेसन ) 04 पद
हेड कांस्टेबल ( पंप ऑपरेटर ) 05 पद
हेड कांस्टेबल (पायनियर ) 11 पद
कांस्टेबल ( जनरेटर ऑपरेटर ) 22 पद
कांस्टेबल ( जनरेटर मैकेनिक 07 पद
कांस्टेबल ( लाइनमैन ) 03 पद

शैक्षणिक योग्यता 

 1. 10वीं पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री 
 
 2. संबंधित ट्रेड में 2 वर्ष का अनुभव 

 3. केंद्र या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फॉर्म से संबंधित ट्रेड में 3 वर्ष का अनुभव 

 4. व्यावसायिक परीक्षा यह समकक्ष परीक्षा पास होना जरूरी है। 


आयु सीमा 
कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल भर्ती हेतु आयु सीमा इस प्रकार है।
 अधिकतम आयु 52 वर्ष 

रिजर्व कैटिगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा मैं छूट दी जाएगी 
 

वेतनमान 

BSF भर्ती कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल में चयनित उम्मीदवारों को पदों के अनुसार सैलरी दी जाएगी।

हेड कांस्टेबल : 25500 - 81100 प्रतिमाह 

कांस्टेबल :      21700 - 69100 प्रतिमाह 

चयन प्रक्रिया

1. आवेदन स्क्रीनिंग 

2. रिटर्न परीक्षा 

3. स्किल टेस्ट/ ट्रेड टेस्ट 

4. मेडिकल परीक्षा 

5. Document verification 

आवेदन कैसे करें 

BSF में कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल भर्ती हेतु दसवीं पास का सर्टिफिकेट और दसवीं पास ट्रेड में आईटीआई की डिग्री का फोटो कापी हस्ताक्षर करके रख लें उसके बाद BSF भारतीय सीमा सुरक्षा बल के अधिकारिक वेबसाइट www.bsf.gov.in पर जाकर जिस पद में आवेदन करना है। उस पद के अनुसार फार्म का प्रिंट आउट निकाल कर ध्यानपूर्वक पढ़कर भर लें, और फिर सर्टिफिकेट और आईटीआई का डिग्री संलग्न कर निचे दिए गए पते पर भेज दें।

रिक्रुटमेंट ब्रांच, डायरेक्टर जनरल, BSF block 10, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली - 110003

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot