परिचय

यह पोस्ट का पहला भाग है...

मुख्य बिंदु

यहाँ हम मुख्य बातें समझाएँगे...

उप-बिंदु

यह उप-बिंदु है...

NMDC Recruitment ggदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन - Edu family
Responsive Ads Here

सोमवार, 26 मई 2025

NMDC Recruitment ggदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

NMDC Recruitment 2025: नेशनल मिनिरल्स में 995 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

National Minirals Development corporation worker photo


बीएससी डिग्री डिप्लोमा और आईटीआई अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस है क्योंकि देश के नेशनल मिनिरल्स डेवलपमेंट्स कॉरपोरेशन लिमटेड में फिल्ड अटेंडेंट के 995 पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार अगर नेशनल मिनिरल्स कॉरपोरेशन के आफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

NMDC भर्ती  2025 मुख्य जानकारी 

विवरण जानकारी
विभाग/संगठन NMDC नेशनल मिनरल्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन
कुल पदों की संख्या 995
पद के नाम फील्ड अटेंडेंट
आवेदन की शुरुआत 25 मई 2025
आवेदन के अंतिम तिथि 6 जून 2025
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट www.nmdc.co.in

शैक्षणिक योग्यता क्वालिफिकेशन 

नेशनल मिनिरल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के पास शैक्षणिक योग्यता क्वालिफिकेशन बीएससी डिग्री डिप्लोमा या आईटीआई  पास होना अनिवार्य है।


बिहार में टेक्निकल असिस्टेंट इंजीनियर भर्ती 2025


आयु सीमा age limit 

नेशनल मिनिरल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड में भर्ती हेतु अभ्यर्थियों के आयु सीमा जातिगत आरक्षण के अनुसार छुट दी गई है।

समान्य जाति 

न्यूनतम आयु    18 वर्ष 

अधिकतम।       30 वर्ष 

ओबीसी 

ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 वर्ष तक के छुट दी गई है।

ST/ SC वर्ग जाति 

SC/ST अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष तक के छुट दी गई है।

चयन प्रक्रिया Selection 


नेशनल मिनिरल्स कॉरपोरेशन में उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया selection process 555t55

1 कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (CBT)

2 शारिरीक योग्यता टेस्ट या ट्रेड टेस्ट 

शुल्क Fees

इस भर्ती के उम्मीदवारों को आवेदन फीस या शुल्क इस प्रकार है। एससी/एसटी पीडब्ल्यूबीडी एक्स सर्विसमेन विभागीय उम्मीदवार आवेदन निःशुल्क 

अन्य उम्मीदवारों को 150 रुपए लगेंगे।

सैलरी 

नेशनल मिनिरल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड में चयनित उम्मीदवारों को दो चरणों में सैलरी मिलेगी।

स्टाइपेंड   चयन के पहले छः महीने में सैलरी 18500, से 19500  रुपए प्रति माह सैलरी मिलेगी।

छः महीने बाद सैलरी  31,850 से 35,0040 रुपए  प्रति माह सैलरी मिलेगी।


आवेदन करने हेतु दस्तावेज 

1   हाल फिलहाल का पासपोर्ट साइज फोटो 

2   मैट्रिकुलेशन 10वीं का सर्टिफिकेट

3.   योग्यता और अनुभव प्रमाण पत्र 

4.   जाति या श्रेणी का प्रमाण पत्र जो (लागू हो) 

5    विकलांगता का प्रमाण पत्र (लागू हो)

6     स्कैन क्या हुआ सिगनेचर 

आवेदन कैसे करें 


अधिकारिक वेबसाइट nmdc.co.in पर जाना है।

होमपेज में “रजिस्ट्रेशन फॉर न्यू यूजर्स”  लिंक दिखाई देगा उस लिंक पर करें।

नाम और मांगे गए जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करें।

उसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके साइन इन करें।

फॉर्म भरकर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना है।

आप्शन शुल्क पर फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करना है।

इसके बाद PDF format में डाउनलोड कर रख लेना है।

और भी सरकारी नौकरी के बारे जानने के लिए यहां क्लिक करें 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot