परिचय

यह पोस्ट का पहला भाग है...

मुख्य बिंदु

यहाँ हम मुख्य बातें समझाएँगे...

उप-बिंदु

यह उप-बिंदु है...

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2600 सर्किल बेस्ड आफिसर की भर्ती 2025 - Edu family
Responsive Ads Here

मंगलवार, 13 मई 2025

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2600 सर्किल बेस्ड आफिसर की भर्ती 2025

 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 2600 सर्किल बेस्ड आफिसर की भर्ती 2025: ग्रेजुएट पास अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका

SBI Bank photo


State Bank of India vacancy 2025 स्टेट बैंक ऑफ ने 2600 फ्रेशर्स सर्किल बेस्ड आफिसर की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ग्रेजुएट पास युवाओं को बैंक में सरकारी नौकरी के इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। आवेदन की शुरुआत 9 मई से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मई निर्धारित की गई है। एसबीआई CBO सीबीओ के भर्ती संबंधित पुरी जानकारी जैसे - आवेदन शुरुआत , आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में CBO भर्ती आवेदन 

इस भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 9 मई से शुरू कर दी गई है। इस भर्ती में आवेदन फार्म आईबीपीएस के द्वारा फार्म भरवाए जा रहें हैं। ऐसे में आवेदन फार्म भरने का लिंक आईबीपीएस के आफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है। आईबीपीएस आफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। SBI CBO भर्ती के लिए आवेदन की शुरुआत 9 मई से शुरू हो गई है। SBI CBO भर्ती के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि 29 मई निर्धारित की गई है। वहीं इस भर्ती के लिए परीक्षा जुलाई 2025 में होने की संभावना है।

SBI CBO भर्ती देश के अलग-अलग सर्किलों में 


एसबीआई सीबीओ की भर्ती देश के अलग-अलग सर्किलों में निकली है किस सर्किल में कितनी भर्तियां की जाएगी। इसकी जानकारी टेबल में आप देख सकते हैं।

सर्किल वैकेंसी
उत्तर प्रदेश 280
दिल्ली/हरियाणा/उत्तराखंड 30
मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़ 200
राजस्थान 201
उड़ीसा 100
तेलंगाना 230
वेस्ट बंगाल/सिक्किम/अंडमान निकोबार 150
महाराष्ट्र/गोवा 350
असम/दादर और नगर हवेली/दमन ऐंड द्वीप 240
आंध्र प्रदेश 180
कर्नाटक 250
जम्मू और कश्मीर/लद्दाख/हिमाचल प्रदेश/हरियाणा पंजाब 80
तमिलनाडु/ पुडुचेरी 120
केरल /लक्षद्वीप 90
कुल 2600


SBI CBO भर्ती हेतु योग्यता 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सीबीओ में में भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक यानी ग्रेजुएशन  किसी भी विषय से पास की डिग्री होना जरूरी है। मेडिकल, इंजीनियर, चार्टेड एकाउंटेंट, कासट एकाउंटेंट जैसे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे हैं। इस भर्ती में किसी भी प्रकार के अनुभव नहीं मांगा गया है । यानी फ्रेशर्स भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

एसबीआई सीबीओ में भर्ती के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष स कम नहीं होना चाहिए। यानी अधिकतम 30 वर्ष से अधिक उम्र नहीं होनी चाहिए। यानी जन्म  30 अप्रैल 2024 के बाद और 1  मई  1995 के पहले नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।


सैलरी 

एसबीआई सीबीओ में चयनित उम्मीदवारों को शुरुआती बेसिक पे 48,480 इसका स्केल 48480 से 85920 तक होगा। इसके अलावा HRA/DA/ PF आदि एकाउंस भी मिलेंगे जिससे सैलरी बढ़कर कर मिलेंगी।

चयन प्रक्रिया 

एसबीआई सीबीओ भर्ती में लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे और इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

एसबीआई सीबीओ भर्ती में आवेदन शुल्क जातिगत आरक्षण के आधार पर शुल्क लगेंगे जैसे - सामान्य /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस
जैसे अभ्यर्थियों का आवेदन शुल्क 750 रुपए लगेंगे। वहीं एसटी/एससी / पीडबलयुबीडी  जैसे अभ्यर्थियों को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot