सोमवार, 12 मई 2025

वन विभाग में निकली फारेस्ट रेंजर भर्ती 2025

 वन विभाग में निकली फॉरेस्ट रेंजर भर्ती 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू, वन विभाग में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका जल्दी आवेदन करें।

Forest ranger officer


सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौक भारत सरकार के (BPSSC) विभाग ने फॉरेस्ट रेंजर आफिसर की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है।यह भर्ती All india level पर  की घोषणा कर दी गई है। इस भर्ती के तहत ग्रेजुएट पास लड़का और लड़की दोनों आवेदन कर सकते हैं। यदि आप प्राकृतिक प्रेमी हैं और वन विभाग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए एक बड़ी चांस है।जो कोई भी उम्मीदवार किसी भी विषय से ग्रेजुएशन किया है वैसे उम्मीदवार यह नौकरी में आवेदन कर सकता है। इस नौकरी मे जाति के अनुसार उम्र सीमा में छूट दी गई है। हम अपने इस ब्लॉग में इस नौकरी से संबंधित जैसे - आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया,और लगने वाले दस्तावेज एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

फॉरेस्ट रेंजर भर्ती विवरण 

विवरण जानकारी
आवेदन संस्था   BPSSC All india
आवेदन के कुल पद   24  पद/ फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर
आवेदन की शुरुआत 1 मई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 1 जून 2025
आवेदन फीस SC/ ST EWS 400/रुपए जेनरल/ ओबीसी 700
आयु सीमा में छूट SC/ ST EWS 5 वर्ष OBC 3 वर्ष
आवेदन प्रक्रिया आनलाइन
चयन प्रक्रिया 100अंको का लिखित परीक्षा 


योग्यता 

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी विषय से ग्रेजुएशन जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।

आयु सीमा 

आयु सीमा न्यूनतम       18 वर्ष 
आयु सीमा अधिकतम।  40 वर्ष 

फॉरेस्ट रेंजर आफिसर all india level की भर्ती जाति के आधार पर उम्र सीमा में छूट दी गई है। वैसे आरक्षित उम्मीदवार जैसे - ST/SC , EWS के जाति कोटि में आने वाले उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

OBC के जाति कोटि में आने वाले उम्मीदवारों 3 वरूण की आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क 

 वन विभाग के फॉरेस्ट रेंजर आफिसर भर्ती के जाति कोटि के अनुसार फीस निर्धारित की गई है। SC/ ST EWS जैसे उम्मीदवारों को आवेदन फीस 400 रुपए लगेंगे।

General/OBC जैसे उम्मीदवारों को आवेदन फीस 700 रूपए लगेंगे 

आवेदन के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज 

1.  आधार कार्ड 

2।  मैट्रिक सर्टिफिकेट 

3।   ग्रेजुएशन  डिग्री 

4।   जाति प्रमाण पत्र 

5।   Personal ईमेल आईडी 

6    मोबाइल नंबर 

चयन प्रक्रिया 

फॉरेस्ट रेंजर आफिसर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा होगी और फिर मेघा सूची के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

कुल पश्र     100

कूल।अंक     100

परिक्षा बहुविकल्पीय objective प्रकार की प्रश्न होगी। 

शारिरीक परीक्षण (physical test)  

निर्धारित मापदंड के अनुसार शारिरिक जांच जैसे - दौड़ और उंचाई की जांच की जाएगी।



साक्षात्कार (Interview)

लिखित परीक्षा एवं शारीरिक परिक्षण के बाद उम्मीदवार जो शार्टलिस्ट होंगे वैसे उम्मीदवारों को साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा।


आवेदन कैसे करें 

ऑनलाइन, BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर. आवेदन कर सकते हैं।

सैलरी 

फॉरेस्ट रेंजर आफिसर में नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों प्रति माह 35,400 - 1,12,400 रुपए तक मिलेगी। वैसे इन हैण्ड सैलरी  50,000 रुपए प्रति माह मिल सकती है।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें