गुजरात हाईकोर्ट में 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए बंपर भर्ती 2025: लंबाई 162 सेंटीमीटर, जल्दी आवेदन करें
गुजरात राज्य के युवा सरकारी नौकरी के इंतजार मेंi थे अब उनका इंतजार खत्म क्योंकि गुजरात हाईकोर्ट ने 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए वाहन चालक (ड्राईवर)के पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिन अभ्यर्थियों के वाहन चलाने (ड्राईवर) का अच्छा अनुभव के साथ साथ वाहन चलाने का लाइसेंस है। वैसे उम्मीदवार गुजरात हाईकोर्ट द्वारा वाहन चालक भर्ती में आवेदन कर सकता है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार गुजरात हाईकोर्ट के आफिशियल वेबसाइट https://hc-ojas.gujarat.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आन-लाइन आवेदन की शुरुआत 16 मई 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जून 2025 है। आईए जानते हैं इस नौकरी से संबंधित जानकारी जैसे - आयोजन की शुरुआत,आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, जातिगत आरक्षण।
गुजरात हाईकोर्ट ड्राईवर भर्ती विवरण
वर्ग | कुल | महिला आरक्षित |
---|---|---|
समान्य | 64 | 8 |
अनुसूचित जाति | 4 | 0 |
अनुसूचित जनजाति | 5 | 1 |
एसईबीसी | 12 | 0 |
ईडब्ल्यूएस | 1 | 0 |
शैक्षणिक योग्यता
गुजरात हाईकोर्ट में ड्राइवर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना चाहिए। इसके साथ ही 3 वर्ष पूर्व का हल्का या भारी वाहन चलाने का लाइसेंस होना अनिवार्य है। और इसके साथ ही वाहन मेकेनिक में कुशल हो उसे ही प्राथमिकता दी जाती। बेसिक कम्प्यूटर ज्ञान होना भी आवश्यक है।
शारिरिक मापदंड
अभ्यर्थियों के प्रकार | न्यूनतम उंचाई | चेस्ट |
---|---|---|
पुरुष समान्य | 162 सेमी | 84 सेमी |
पुरुष एसटी | 158 सेमी | 84 सेमी |
महिला समान्य | 158 सेमी | - |
महिला एसटी | 155 सेमी | - |
आयु सीमा
गुजरात हाईकोर्ट में ड्राइवर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 23 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष होनी चाहिए। एससी / एसटी एसईबीसी राज्य सरकार के कर्मचारी और महिला उम्मीदवारों को आयु सीमा 5 वर्ष की छूट दी गई है। पूर्व सैनिकों को आयु सीमा में 3 वर्ष तक छूट दी गई है
ओवरसीज बैंक में लोकल बैंक आफिसर भर्ती
सैलरी
गुजरात हाईकोर्ट में चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 19,900 - 63,200 प्रति माह वेतन/ सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
इस नौकरी में भर्ती के लिए सबसे पहले कम्प्यूटर आधारित टेस्ट होगा। फिर उसके बाद ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
गुजरात हाईकोर्ट ड्राईवर भर्ती में आवेदन शुल्क जेनरल को 1000 रुपए
एससी/ एसटी /ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 500 रुपए आवेदन शुल्क लगेंगे।
आनलाइन आवेदन ऐसे करें
आनलाइन आवेदन करने के लिए गुजरात हाईकोर्ट के आफिशियल वेबसाइट
RC/ 1434/2025 ( ड्राइवर) के लिए वर्तमान विज्ञापन के अन्तर्गत आनलाइन आवेदन करें।
फिर उसके बाद Driver recruitment 2025 पर क्लिक करें और फार्म को ध्यान से पढ़ें फिर मांगे गए दस्तावेज अपलोड कर दें।
अपलोड करने के बाद आनलाइन एसबीआई पे के माध्यम से आनलाइन भुगतान करें।
उसके बाद सही तरह से जांच करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट को PDF format में डाउनलोड कर लें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें