Header Ads Widget

PWD NEW BHARTI 2024:यूपी मे पीडब्ल्यूडी विभाग मे 8800 पदों पर भर्ती 10 वी पास करे आवेदन

 

PWD NEW BHARTI 2024:यूपी मे पीडब्ल्यूडी विभाग मे  8800 पदों पर भर्ती 10 वी पास करे आवेदन

PWD NEW BHARTI 2024


PWD VACANCY NEWS 2024:जो अभ्यर्थी रोजगार की तलाश मे उनके लिए PWD विभाग मे जॉब्स पाने का मोका आ चुका है उत्तर प्रदेश सरकार ने PWD विभाग के अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए चपरासी ,क्लर्क के 8800 पदों को भरने के लिए पीडब्ल्यूडी  भर्ती 2024 सरकारी नोकरी  अधिसूचना जारी किया है। इच्छुक तथा योग्य  अभ्यर्थी  पीडब्ल्यूडी  वैकेंसी 2024 की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.pwd.gov.in/ पर जाकर अपना आवेदन निर्धारित तिथियों में कर सकते है।जो अभ्यर्थी  पीडब्ल्यूडी  भर्ती का इंतजार कर रहे है तो आज उनका इंतजार समाप्त हो जाएगा ।  पीडब्ल्यूडी  विभाग मे जो नोकरी करना चाहते है । तो उनके लिए यह सूचना बहुत महत्वपूर्ण है । पीडब्ल्यूडी भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी इस आर्टिकल मे बताने वाले है । अंत तक बने रहे ।

पीडबल्यूडी  भर्ती 2024 मे योग्यता (Eligibility)

 पीडबल्यूडी विभाग  में अगर आप नौकरी पाना चाहते हैं, तो आप उसे नौकरी के लिए पात्र होना चाहिए तथा उसमें मांगी गई पात्रता आपके  पास होनी चाहिए तभी आप इसमें अप्लाई कर सकते हैं क्लर्क पद के लिए 12 वी पास होना चाहिए तथा चपरासी पद  के लिए 10 वी पास होना चाहिए ।

पीडबल्यूडी  विभाग भर्ती 2024 उम्र सीमा (age limit)

पीडबल्यूडी  विभाग में नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थी की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए

पीडबल्यूडी  विभाग भर्ती 2024 सैलरी

पीडबल्यूडी  विभाग में नौकरी पाने  वाले अभ्यर्थी को 35000 रुपये मिलती है । अलग अलग पोस्ट के लिए अलग अलग सैलरी मिलती है ।

 

पीडबल्यूडी  विभाग भर्ती 2024 पोस्ट विवरण (vacancy details)

 

पीडबल्यूडी  विभाग में आवेदन प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होने जा रही है जो अभ्यर्थी इनका इंतजार कर रही थी ।  उनका इंतजार अब समाप्त होने जा रहा है।  कुछ रिपोर्ट के मुताबिक इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया जल्द ही  शुरू होने की संभावना है। पीडबल्यूडी  विभाग में विभिन्न पदों पर 8800 से भी ज्यादा पद खाली पड़े । अगर आप उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थी है, तो यह सूचना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

पीडबल्यूडी  विभाग भर्ती 2024 अनलाइन आवेदन कैसे करे ?

·       सबसे पहले उम्मीदवार को  पीडबल्यूडी विभाग आधिकारिक वेबसाईट  पर जाना होगा ।

·       फिर  उम्मीदवार को  भर्ती 2024 की जारी अधिसूचना  को ध्यान से पढे  और उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले  आवेदन करें।

·       इसके बाद आवेदन करते समय उम्मीदवार को सभी कॉलम ध्यान से भरने होंगे ताकि कोई गलती न हो जैसे - उम्मीदवार का नामपिता का नाममाता का नामजन्म तिथिपतायोग्यता विवरण आदि सभी को ठीक तरह से भरना होगा।

·       इसके बाद आवेदन पत्र में अपलोड करने के लिए कहा गया है तो सभी दस्तावेजों को सही आकार और सही फॉर्मेट में अपलोड करेंचाहे वह पीडीएफ हो या जेपीईजी।

·       फिर उम्मीदवार को फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी कॉलम और दस्तावेजों को पुनः  जांच लें और सब कुछ सही होने पर ही फॉर्म को सबमिट करें।

·       पीडबल्यूडी  विभाग भर्ती 2024 का फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट ले लें या पीडीएफ में सेव कर लें। भविष्य मे काम आता है ।

 

 

 

 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ